IPL 2023 के नियमों में हुए कुछ बड़े बदलाव

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग IPL 2023 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। IPL भारत में एक खेल नहीं बल्कि एक त्यौहार की तरह जाना जाता है। क्योंकि इस लिंग में विश्व भर के बड़े बड़े खिलाड़ी आकर अपना जलवा बिखेरते हैं। और इस लीग के वजह से भारत के काफी सारे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलता है। जिससे कि वह अपनी प्रतिभा दिखाकर भारतीय टीम में खेलने का मौका भी प्राप्त कर सकते हैं।

विश्व की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग होने के कारण इस लीग में बार-बार नियमों का फेरबदल होते हुए देखा जाता है। लेकिन IPL 2023 में कुछ ऐसे नए नियम लगाए गए हैं जिससे कि इस क्रिकेट लीग को और भी रोमांचक बनाया जा सके क्योंकि यह भारत का ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग है।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गूगल के द्वारा अभी कुछ समय पहले 2022 की सर्च हिस्ट्री निकाली गई थी जिसमें यह पता चला है कि 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा IPL सर्च किया गया है। वहीं अगर देखा जाए तो 2022 में T20 World Cup भी था और फीफा वर्ल्ड कप भी। लेकिन इन दो बड़े स्पोर्ट्स इवेंट के बाद भी IPL सर्च हिस्ट्री में नंबर एक पर है। इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है की आईपीएल का दुनिया भर में कितना क्रेज है, और लोग इसे कितना पसंद करते हैं।

IPL 2023 RCB को लगा बड़ा झटका ये खतरनाक बल्लेबाज सीजन से पहले ही हुआ बाहर

IPL 2023 के कुछ बड़े बदलाव

अगर हम नियमों के बदलाव के बारे में बात करें तो पहला नया नियम ये आया है की सभी टीमें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में एक एक्स्ट्रा प्लेयर को अपने टीम में रख सकती है। लेकिन वह प्लेयर इंडियन होने चाहिए ना कि ओवरसीज। दूसरा बड़ा बदलाव IPL 2003 में यह देखने को मिलेगा कि टॉस के वक्त पर दोनों कप्तान दो – दो टीम सीट लिए हुए दिखाई पड़ेंगे। क्योंकि टॉस के वक्त ये बताना पड़ेगा कि बॉलिंग करते समय या बैटिंग करते समय उनका इंपैक्ट प्लेयर कौन सा रहने वाला है. इसीलिए दोनों टीमों के कप्तान 2-2 टीम शीट लिए हुए दिखाई पड़ेंगे।

और अगर हम सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो IPL 2023 के सीजन में कोई भी बल्लेबाज वाइड या नो बॉल के लिए रिव्यू मांग सकता है। इसके पहले यह नियम नहीं था इससे पहले रिव्यू केवल बल्लेबाज के आउट होने के लिए मांगा जाता था। लेकिन अब IPL में वाइड और नो बॉल के लिए भी बल्लेबाज रिव्यू ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *