IPL 2023 से पहले मची अवार्डों की धूम देखें कौन पाया कौन सा अवार्ड

जैसा की आप लोगों को पता है अभी हाल ही में हुए ऑक्शन में खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसा बरसाया गया है। ऐसे ही पिछले 15 सालों से खिलाड़ियों का पहले ऑप्शन होता है उसके बाद बेहतरीन तरीके से मैचेस होते हैं। और फिर खिलाड़ियों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर उनको अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। जैसे कि ऑरेंज कैप विनर, पर्पल कैप विनर कुछ इस तरह से IPL सीजन 16 से पहले स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर एक ऐसा प्रोग्राम किया गया जिसमें पिछले 15 सीजन में जिस जिस खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं उन्हें Incredible Award से नवाजा गया है। तो आइए जानते हैं कि वह Incredible Award कौन है और किन-किन खिलाड़ियों को मिले हैं।

IPL इतिहास में पहली बार हुआ है कि IPL Incredible Award का आयोजन किया गया है। और इसीलिए दुनिया भर के बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम इस दावेदारी के लिस्ट में शामिल थे लेकिन मात्र 6 खिलाड़ी ही ऐसे थे जो इन अवार्ड पर अपना कब्जा जमा सके।

पिछले 15 सालों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अब अलग-अलग अवार्ड से नवाजा जाएगा इसमें इसमें कई सारे बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है। यह IPL इतिहास में पहली बार है कि जब इनक्रेडिबल अवार्ड से नवाजा जायेगा।

Best IPL Captain

अगर हम बात करे तो Best IPL Captain में रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच में जंग देखने को मिली लेकिन मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को हराकर Best IPL Captain जीता और वही अगर हम बात करें तो IPL के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक रोहित शर्मा 5 बार IPL की चैंपियन ट्रॉफी जीत चुके हैं और अगर धोनी की बात करें तो धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL की चार ट्रॉफी अपने नाम कर चुके है।

Best IPL Batter

इस Best IPL Batter के अवार्ड पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स और पूर्व भारतीय बाएं हाथ के धुआंधार बल्लेबाज सुरेश रैना के बीच जंग देखने को मिली लेकिन आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को इस अवार्ड से नवाजा गया। अगर हम ए बी डिविलियर्स के टीमों की बात करें तो ए बी डिविलियर्स ने IPL इतिहास में दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी के लिए मैच खेले हुए है। अगर हम IPL इतिहास में एबी डिविलियर्स द्वारा खेले गए मैचों की बात करें तो एबी डिविलियर्स ने कुल 184 मैच खेले हैं और 5162 रन बनाए हैं। जिसमें डिविलियर्स का 3971 का औसत रहा है। और वही स्ट्राइक रेट 152.69 का रहा है। IPL इतिहास में एबी डिविलियर्स ने 3 शतक और 40 अर्धशतक भी लगाए हैं।

Best IPL Bowler

मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने Best IPL Bowler के अवार्ड में बाजी मारे है। अगर जसप्रीत बुमराह के डेब्यू की बात करें तो इन्होंने 2013 में मुंबई के लिए ही आईपीएल में डेब्यू किया था। लेकिन फिलहाल जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट के कारण बाहर चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह के मैचों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में कुल 120 मैच खेले हैं और 145 विकेट चटकाए हैं। वहीं उनका औसत 23.30 का रहा है और इकोनामी 7.32 का रहा है। अगर हम जसप्रीत बुमराह के बेस्ट बोलिंग का रिकॉर्ड देखें तो 4 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर 10 रन दिए है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आईपीएल सीजन 16 में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए किस तरह से वापसी करते हैं और कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Overall Impact Player

Overall Impact Player में कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसैल का मुकाबला सेन वाटसन से हुआ था लेकिन आंद्रे रसेल ने शेन वॉटसन को मात देते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जैसा कि आपको पता होगा कि आंद्रे रसेल कई बार अपनी धारदार गेंदबाजी और बेखौफ बल्लेबाजी से अपनी दूसरी टीमों को ध्वस्त करके रख दिया करते है इसीलिए Overall Impact Player में आंद्रे रसेल को विजेता माना गया है।

Best Batting Performance of the Season

आरसीबी के पूर्व कप्तान और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को बेस्ट Best Batting Performance of the Season का अवार्ड मिला है। दरअसल विराट कोहली ने 2016 में मात्र 16 मैचों में खेलते हुए 973 रन जड़ डाले थे जिसमें उनका औसत 81.08 का रहा था। और अगर स्ट्राइक रेट की बात करें तो 152.03 का था। आईपीएल 2016 की सीजन में विराट कोहली ने कुल 4 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े थे। विराट कोहली का 2016 का प्रदर्शन अभी तक का किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रहा है। और आज तक कोई भी बल्लेबाज विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है।

Best Bowling Performance of the Season

कैरेबियाई खिलाड़ी सुनील नारायन ने Best Bowling Performance of the Season का अवार्ड जीता है। क्योंकि 2012 में ही सुनील नारायन ने 15 मैचों में खेलते हुए 24 विकेट चटकाए थे। जिसमें उनका औसत 13.50 और इकोनामी 5.47 कर रहा था। अगर हम सुनील नारायन के बेस्ट बॉलिंग फिगर की बात करें तो सुनील नारायन का आईपीएल 2012 में गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिया था और 19 रन दिए थे।

IPL 2023

ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी

और पढ़ें:-

IPL 2023 मुंबई का लगा बड़ा झटका ये खिलाड़ी हो सकता है पूरे सीजन से बाहर =
IPL 2023 क्रिकेट इतिहास में पहली बार कुछ इस तरह होगा –
महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की डेट आयी सामने –
IPL इतिहास के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ –
WPL Auction 2023 देखें 50 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के लिस्ट –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *