विराट की कप्तानी पर क्या बोले पाकिस्तानी विकेट कीपर कामरान अकमल
विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठ रहे है लेकिन अब पाकिस्तान की तरफ से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है पाकिस्तान के खिलाडी ने विराट कोहली को बेस्ट बताया है और कहा है की उनसे बेहतर कप्तान कोई नहीं है |
कौन है वो खिलाडी बताते है आपको-
इस वक़्त इंडियन क्रिकेट टीम में कोई हॉट टॉपिक चल रहा है तो वो कोई नहीं बल्कि विराट कोहली की कप्तानी का है World Test Champion में टीम इंडिया जैसे ही हारी उसके बाद विराट कोहली की कप्तानी के पुराने रिकॉर्ड को खंगाला गया| और कहा गया किअब वक़्त आ गया है कि कप्तान बदले लगातार ICC ट्राफी में हार झेल रही विराट एंड कंपनी के लिए World Test Championship बहुत खास थी लेकिन कीवी टीम ने टीम इंडिया को मैच के रिज़र्व डे पर हरा दिया जहाँ हर तरफ कोहली की कप्तानी को लेकर चर्चा हो रही है तो वही पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेवाज़ कामरान अकमल ने कोहली का सपोर्ट किया है और आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है|
क्या कहा कामरान अकमल ने जानिए –
कामरान अकमल ने कहा है कि वो एक अद्भुद खिलाडी, अद्भुद कप्तान है और कोई भी गारंटी नहीं दे सकता है कि अगर भारत कप्तान बदलता है तो वो ICC टूर्नामेंट जीतेंगे ये भाग्य की बात है, ऊँगली उठाना आसान हैं खासकर जिन्हें क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं जिन लोगो ने कभी एक गली टीम की कप्तानी नही की है वो अब कोहली और भारत को अपना कप्तान बदलने की सलाह दे रहे है| मुझे नही लगता कि वो ऐसी किसी चीज से प्रभावित होंगे वो मानसिक रूप से मजबूत है| एक बड़े परफ़ॉर्मर है और कोई उसके करीब नहीं आता तीनो फॉर्मेट में इतने शतक और औसत 50 से ज्यादा वो सच में गजब के हैं|
साफ़ है कि कोहली के सितारे ICC के इवेंट में नहीं चमकते लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है| आखिरी बार टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में साल 2013 में ICC का ख़िताब जीता था हालाँकि कामरान अकमल ने ये भी खा है की धोनी के बाद टीम इंडिया को कोहली ने बेहतरीन तरीके से संभाला है|
कामरान अकमल ने आगे कहा कि-
Mahendra Singh Dhoni के बाद Virat Kohli भारत के सबसे बेस्ट कप्तान हैं उन्होंने चैंपियंस ट्राफी 2017 का फाइनल खेला और इसके बाद 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमिफाइनल खेला, लेकिन इसमें टीम इंडिया को हार मिली पर इसमें विराट कोहली की क्या गलती थी| भारत पिछले 5 साल से टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम है उनकी उपलब्धि देखिये उनकी सर्विस देखिये उनकी कप्तानी कमाल की है और इसमें तो कोई शक ही नहीं है वो एक अद्भुद खिलाडी है और जिस तरह से उन्होंने खुद को तैयार किया वह अभूतपूर्व है| गौरतलब है की विराट कोहली को हटाने की मांग हो रही है| और रोहित शर्मा को एक फॉर्मेट की कप्तान बनाये जाने पर फैन्स डिमांड कर रहे है| कोहली की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और फिर T-20 वर्ल्ड कप है अगर विराट कोहली की कप्तानी टीम इंडीया इन दोनों सीरीज को गवा देती है तो शायद विराट कोहली की कप्तानी पर तलवार लटक सकती है अब देखना होगा की आगे आने वाले महीनों में टीम इंडिया को कैसे विराट बनाते है|
और पढ़ें –
- खिलाडी पॉजिटिव ,बदल गयी टीम जानिए क्या है पूरा मामला ? Cricket News In Hindi
- England में Sri Lanka की हार, अब टीम India कर रही है श्रीलंकाई टीम का इंतजार Cricket News In Hindi
- Points Table में टीम इंडिया की हालत खराब ,जानिए कितने नंबर पर है Cricket News In Hindi
- World Test Championship से पहले Team India के लिए बड़ी खुशखबरी Cricket News In Hindi