तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज Cricket News In Hindi

क्रिकेट के प्रारूपों में वनडे क्रिकेट एक बड़ा ही रोमांचक क्रिकेट फॉर्मेट है इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो देश 50 – 50 ओवर की एक सीरीज खेलते हैं। यह वनडे सीरीज कुल तीन मैचों की होती है और दो या दो से अधिक मैच जीतने वाली टीम सीरीज विजेता होती हैं।

आज की रिपोर्ट में हम यही बात करेंगे कि वह कौन-कौन से बल्लेबाज हैं जिन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। इसी के साथ हम बात करेंगे कि वह सीरीज किस टीम के खिलाफ खेली गई उसका हाईएस्ट स्कोर क्या रहा, किस एवरेज से रन बनाये है। और उन्होंने कितने शतक और अर्धशतक बनाए, तो चलिए शुरू करते हैं –

Shubman Gill (शुभमन गिल)

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज Shubman Gill तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं। भारतीय टीम द्वारा जनवरी 2023 मे न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में शुभमन गिल में कुल 360 रन बनाए। इससे पहले 360 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम के नाम था।

इसी वनडे सीरीज में Shubman Gill ने अपने क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक भी पूरा किया, और इसी के साथ दोहरा शतक लगाने वाले वह पांचवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। इस सीरीज में Shubman Gill का सर्वाधिक स्कोर 208 रहा और उनका एवरेज रेट 180.00 था। इस सीरीज में Shubman Gill ने दोहरा शतक भी जड़ दिए।

 Babar Azam (बाबर आजम)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन लगाने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं हालांकि बाबर आजम और Shubman Gill का स्कोर बराबर है। बाबर आजम ने भी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए हैं। यह तीन मैचों की सीरीज पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गई थी। इस सीरीज में बाबर आजम का सर्वाधिक स्कोर 123 था और उनका बेस्ट स्कोर 120 था। और बाबर आजम ने इन तीनों मैचों में शतक भी जड़े थे।

Imrul Kayes (इमरुल कैय्स)

तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन लगाने वाली लिस्ट मे तीसरे नंबर पर आते हैं बांग्लादेश के बल्लेबाज Imrul Kayes। बांग्लादेश बनाम जिंबाब्वे के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज में Imrul Kayes ने कुल 349 रन बनाए थे। Imrul Kayes का सीरिज में सर्वाधिक स्कोर 144 रहा। और उनका एवरेज रेट 116.33 का था। इस तीन मैचों की सीरीज में Imrul Kayes ने एक अर्धशतक और 2 शतक लगाए थे।

Quinton de Kock (क्विंटन डि कॉक)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन लगाने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्विंटन डि कॉक ने कुल 342 रन बनाए थे। इस सीरीज में क्विंटन डि कॉक का सर्वाधिक स्कोर 135 था और उनका एवरेज रेट 114 था। क्विंटन डि कॉक ने इस सीरीज के हर मैच में शतक लगाया था।

Martin Guptill (मार्टिन गुप्टिल)

तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप टेन लिस्ट में पांचवें नंबर पर नाम आता है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में मार्टिन गुप्टिल ने कुल 330 रन लगाए थे। इस सीरीज में मार्टिन गुप्टिल का सर्वाधिक स्कोर 189* था और उनका एवरेज रेट 330.00 था। और इस सीरीज में मार्टिन गुप्टिल ने 2 शतक भी लगाए थे।

Tamim Iqbal (तमीम इक़बाल)

बांग्लादेश के Tamim Iqbal का तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन लगाने वाले टॉप टेन लिस्ट में छठे नंबर पर नाम आता हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेली गई 1 वनडे सीरीज में Tamim Iqbal ने कुल 312 रन बनाए थे। इस सीरीज में Tamim Iqbal का सर्वाधिक स्कोर 132 रन और उनका एवरेज रेट 156 का था। इस सीरीज में तमीन इक़बाल ने एक अर्धशतक और दो शतक भी लगाए थे।

Litton Das (लिटन दास)

तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन लगाने वाली टॉप टेन लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं बांग्लादेश के खिलाड़ी Litton Das। बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच खेली गई 1 वनडे सीरीज मे लिटन दास ने कुल 311 रन बनाए थे। इस सीरीज में लिटन दास का सर्वाधिक स्कोर 176 था और उनका एवरेज रेट 155.50 था। इस सीरीज में लिटन दास ने दो शतक भी लगाए थे।

Brandon teller (ब्रैंडन ट्रेलर)

जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Brandon Teller तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन लगाने वाली टॉप टेन लिस्ट में आठवें नंबर पर आते हैं। जिंबाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 1 वनडे सीरीज में Brandon Teller ने कुल 310 रन बनाए थे। इस सीरीज में Brandon Teller का सर्वाधिक स्कोर 128* रन और उनका स्ट्राइक रेट 210.00 था इस सीरीज में Brandon teller ने कुल 1 शतक और 2 शतक भी लगाए थे।

जानिए उन पांच भारतीय क्रिकेटर को जिन्हे सोशल मीडिया पे सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है

Tamim Iqbal (तमीम इक़बाल)

तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन लगाने वाली टॉप टेन लिस्ट में नौवें नंबर पर आते हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Tamim Iqbal, बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच खेली गई 1 वनडे सीरीज में Tamim Iqbal ने कुल 310 रन बनाए थे। इस सीरीज में Tamim Iqbal का सर्वाधिक स्कोर 158 था और उनका स्ट्राइक रेट 155.00 का रहा इस सीरीज में Tamim Iqbal ने दो शतक भी लगाए थे।

Fakhar Zaman (फखर जमान)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Fakhar Zaman तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन लगाने वाली टॉप टेन लिस्ट में से दसवें नंबर पर आते हैं। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे सीरीज में Fakhar Zaman ने कुल 302 रन बनाए थे। इस सीरीज में Fakhar Zaman का सर्वाधिक स्कोर 193 था। और इसमें उनका स्ट्राइक रेट 100.67 था। इस सीरीज में Fakhar Zaman ने कुल 2 शतक भी लगाए थे।

ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *