Shubhman Gill First Century लगाते ही कर डाला ये कारनामा

India और Zimbabwe के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। तीसरे ODI मैच में भारत 3-0 से क्लीनस्वीप करके यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और Shubhman Gill First Century की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट गवांकर 289 रन बना डाले है। और Zimbabwe को 290 रन का टारगेट दिया है। इस 290 रन की पारी में टीम इंडिया की तरफ से Shubhman Gill 130 रन, Ishan Kishan 50 रन, Shikhar Dhawam 40 रन और कप्तान Kl Rahul ने 30 रन की अहम पारी खेली हैं। 

टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल 

Shubhman Gill 1st Century Against Zimbabwe

Shubhman Gill First Century against Zimbabwe :-

एशिया कप में विराट कोहली का ये रिकॉर्ड देखकर आप चौंक सकते है 

 Shubhman Gill  ने अपने ODI कैरियर का First Century लगाया है। अगर कप्तान KL Rahul की बात करें तो 2016 में कप्तान KL Rahul ने भी अपने पहले ODI कैरियर का सेंचुरी जिंबाब्वे के खिलाफ लगाया था। Shubhman Gill ने अपने First Century में 97 गेंदों का सामना करते हुए 134.02 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं। जिसमें Shubhman Gill ने 15 चौके और 1 छक्के भी जड़े हैं। Shubhman Gill की इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया 289 रन तक पहुंच पाई है। 

Shubhman Gill Shikhar Dhawan

Rohit और Rahul के बाद शुभमन गिल हुए इस क्लब में शामिल :-

रोहित शर्मा के एकमात्र वीडियो से पाकिस्तान में मच रही खलबली 

Rohit Sharma और KL Rahul ने Shubhman Gill से पहले अपना पहला ओडीआई सेंचुरी जिंबाब्वे के खिलाफ ही बनाया था। और इसी क्लब में Shubhman Gill भी शामिल हो गए हैं। 2010 में Rohit Sharma ने अपना पहला ओडीआई सेंचुरी जिंबाब्वे के खिलाफ बनाया था।  उसके बाद 2016 में KL Rahul ने अपना पहला ओडीआई सेंचुरी Zimbabwe के खिलाफ बनाया। अब 2022 में Shubhman Gill First Century जिंबाब्वे के खिलाफ ही बनाया है, तो इस तरह से Shubhman Gill, Rohit Sharma और KL Rahul के बाद ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो अपनी First ODI Century जिंबाब्वे के खिलाफ बनाए हैं। 

Shubhman GIll

Shubhman Gill First Century के बाद एक और खास रिकॉर्ड बना डाले :-

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

शुभमन गिल ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जो इतनी कम उम्र में विदेशों में ओडीआई शतक लगाए हैं। इससे पहले इनसे कम उम्र में मात्र दो बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया था। अगर सबसे कम उम्र में विदेशों में शतक लगाने की बात करें तो पहले नंबर पर आते हैं, सिक्सर किंग Yuvraj Singh जिन्होंने 22 साल 41 दिन में ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में शतक लगाया था। अगर दूसरे नंबर की बात करें तो इस नंबर पर आते हैं किंग कोहली जिन्होंने 22 साल 315 दिन में  इंग्लैंड में जाकर इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया था।  और तीसरे नंबर पर आते हैं Shubhman Gill First Century बनाने वाले जिन्होंने आज जिंबाब्वे के खिलाफ अपनी ODI कैरियर का First Century बनाया है यह कारनामा इन्होंने मात्र 22 साल  348 दिनों में किया है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *