एसेज सीरीज के लिए स्मिथ T-20 वर्ल्ड कप छोड़ने को तैयार
जानिए इस पर क्या कहा स्टीव स्मिथ ने –
कोहली के चोट से झूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेवाज स्टीव स्मिथ ने कहा है की टेस्ट क्रिकेट उनकी टॉप प्रायोरिटी है और वो England के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए फिटनेस बनाये रखने कीकवायत में T-20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने को भी तैयार है 32 साल के स्मिथ ने कोहनी की चोट के कारण वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवरों के दौरे से नाम वापस ले लिया है
आगे बातचीत में स्मिथ ने कहा-
वर्ल्ड कप में अभी समय है और में इस समय फिट होने की राह पर हूँ धीरे- धीरे ही सही मै ठीक हो रहा हूँ में वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूँ. लेकिन मेरी नज़र में टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है मै एशेज नही छोड़ना चाहता और उसमे अपनी सफलता को दोहराना चाहता हूँ अगर इसके लिए वर्ल्ड कप से बाहर रहना पड़े तो भी मै तैयार हूँ लेकिन उम्मीद है ऐसी नौबत नही आएगी
आपको बता दे की कोरोना महामारी के कारण T-20 वर्ल्ड कप भारत की बजाय अब UAE और ओमान में 17अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच होगा वही एशेज सीरीज 8 दिसम्बर से खेली जायेगी जहाँ तक पिछली एशेज सीरीज की बात है तो स्मिथ ने सीरीज के पिछले 4 टेस्ट मैचो में शानदार प्रदर्शन करते हुए 110.57 की औसत से 774 रन बनाये थे जिनमे दो शतक भी शामिल थे |
और पढ़े –
- WTC के अगले सीजन के लिए आये नए नियम क्या ये नया नियम WTC के लिए अच्छा है ? Cricket News In Hindi
- आखिर India के किस चार खिलाड़ियों को खास Team में जगह मिली है Cricket News In Hindi
- अब IPL से सस्पेंड हो जाएंगे Jos Butler और Eoin Morgan ? Cricket News In Hindi