IPL 2022 :- BCCI ने बताया किस 10 खिलाड़ियों को लेकर IPL 2022 में हो सकती है जंग

IPL 2022: BCCI ने जारी की इन 10 टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट जिसपर लगेगा सबसे पहले बोली, खरीदने के लिए होगा जंग –

Cricket News In Hindi

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है और मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। बेंगलुरु में होने वाली मेगा नीलामी में कुल 590 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजियां बोली लगाएंगी। ऑक्शन में शामिल होने वाले 550 खिलाड़ियों में से 228 कैप्ड यानी अपने देश की तरफ से कम से कम एक मैच खेल चुके खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, 335 अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं। 

वह कौन सा भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ है जो वर्ल्ड कप में 174 बॉल में मात्र 36 रन बनाये थे ?

तो आइये पहले जान लेते है की कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी किसे कहते हैं –

कैप्ड खिलाडी –

कैप्ड खिलाडी वो होते है जो अपने देश के तरफ से कम से कम एक International Cricket मैच खेले हों ।

अनकैप्ड खिलाडी –

अनकैप्ड खिलाडी हो होते है जो अपने देश के तरफ से एक भी मैच नहीं खेले रहते हैं।

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

BCCI ने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले IPL मेगा ऑक्शन के लिए 10 खिलाड़ियों को मार्की सेट में रखा है। इसमें भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), डेविड वार्नर (David Warner) से लेकर फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) तक का नाम शामिल है। 

मार्की सेट 4 भारतीय खिलाडी 6 विदेशी खिलाडी

वह कौन सा खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट में पहली गेंद पर छक्का मारा था ?

IPL हर बार नीलामी में स्टार खिलाड़ियों का एक समूह बनाता है। इस बार मार्की सेट में 4 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ियों को रखा गया है। इन 10 खिलाड़ियों पर सभी टीमों की नजरें होंगी। मार्की खिलाड़ियों का आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए है। 48 खिलाड़ी 2 करोड़ की बेस प्राइस वाली लिस्ट में हैं। 20 खिलाड़ी 1.5 करोड़ जबकि 34 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नामांकण कराया था।

यहाँ पर आप देख भी सकते है IPL के Official Twitter handle से ट्वीट भी किया गया हुआ है

IPL के Official Twitter handle से ट्वीट किया हुआ

तो आइये मैं आपको बताता हूँ IPL नीलामी के दौरान पहले किन दस खिलाड़ियों पे बोली लगेगी –

अगर बात करे भारतीय खिलाड़ियों की तो उसमे आर अश्विन, शिखऱ धवन, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी है। और विदेशी खिलाड़ियों की बात करे तो न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसी, कैगिसो रबाडा और डेविड वार्नर शामिल है। ये सभी खिलाड़ियों की बोली पहले सेट में लगेगी और इन सारे खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए है।

आखिर क्यों ये खिलाडी विराट कोहली को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था और क्यों कोहली ने माफ़ी माँगा ?

IPL मेगा ऑक्शन में अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई इस लीग में खेलना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के 47 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। और सबसे काम नेपाल का एक खिलाडी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *