IPL इतिहास में सबसे तेज औसत से रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
क्रिकेट जगत की और भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग IPL की शुरुआत हो चुकी है। IPL 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जॉइंट्स के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात जॉइंट्स ने मैच में जीत हासिल की । ऐसे ही आगे IPL 2023 में हर साल की तरह कुछ नए रिकॉर्ड बनेंगे और कुछ पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे तो आज की इस रिपोर्ट में हम IPL इतिहास के एक ऐसे रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं जिसमें IPL के हैरतअंगेज खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार औसत से रन बनाए हैं। IPL इतिहास में सबसे तेज औसत से रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज –
Shreyas Iyer ने लिया एक बड़ा फैसला इससे करियर भी आ सकता है दांव पे
KL Rahul (के एल राहुल)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स फ्रेंचाइजी के कप्तान KL Rahul (के एल राहुल) ने IPL 2022 के सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया था, पिछले सीजन में केएल राहुल के बल्ले से काफी रन आए थे और उन्होंने अपनी टीम को कई मैच जीतने मैं काफी मदद की थी। KL Rahul (के एल राहुल) ने आईपीएल में अभी तक 48.01 की औसत के साथ कुल 3899 रन बनाए हैं। और इसी के साथ आईपीएल में उन्होंने 4 शतक और 31 अर्धशतक भी जड़े हैं।
Hashim Amla (हाशिम अमला)
इस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है साउथ अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी Hashim Amla का। हालांकि इस हैरतअंगेज खिलाड़ी ने सिर्फ IPL के सिर्फ 16 मैचों में ही भाग लिया है लेकिन हाशिम आमला ने अपने आईपीएल करियर में कुल 577 रन बनाए और उनका औसत 44.38 रहा। और हाशिम अमला का एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 104 रन का है फिलहाल यह खिलाड़ी क्रिकेट जगत से सन्यास लेचूका हैं।
World Cup 2023 भारत पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच इस स्टेडियम में होगा
David Warner (डेविड वार्नर)
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के बहुत ही शानदार ओपनिंग बल्लेबाज David Warner ने भी IPL में बहुत ही अच्छे औसत से रन बनाए हैं। David Warner ने अपने बहुत सारे सीजन हैदराबाद के लिए खेले लेकिन इस साल वह दिल्ली कैपिटल्स में अपना जलवा दिखा रहे है। डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में कुल 5881 रन बनाये है जिनमें उनके 55 अर्धशतक और 4 शतक भी शामिल हैं।
Aiden Markram (एडन मार्करम)
साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी अपनी हार्ड हिटिंग के लिए बहुत ही चर्चाओं में रहता है। इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। और उसके साथ साथ भी आईपीएल में भी इन्होने अपना झंडा गाड़ा हैं। एडन ने आईपीएल में 18 पारियों में 527 रन बनाए हैं। जिनमें उनका औसत 40.54 का रहा है। और उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 68 रन तक बनाया है।
हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे
Lendl Simmons (लैंडल सिमंस)
मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने वाला वेस्टइंडीज का यह विस्फोटक बल्लेबाज Lendl Simmons भी इस लिस्ट में अपना नाम कर रहे हैं। यह खिलाड़ी अपनी हैरतअंगेज बल्लेबाज़ी के लिए बहुत ही जाना जाता है। इस खिलाड़ी ने अपने IPL करियर में कुल 29 मैचों में 1079 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 39.96 का रहा। और उन्हें एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड 100 है। इस खिलाड़ी ने अपनी बेहतरीन और हैरतअंगेज बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस को बहुत बार मैच में जीत दिलवाई है।
Shikhar Dhawan ने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड का किया बराबरी