IPL 2021 यूएई में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले DC और CSK का प्लान हुआ लीक-

आईपीएल के पार्ट -2 की तैयारी के लिए चेन्नई और दिल्ली की टीम ने BCCI के सामने एक मांग राखी है इस मांग के साथ ही दोनों ही टीमो का प्लान भी लीक हो गया है दरअसल टूर्नामेंट का ये पार्ट UAE में खेला जाना है और इसके लिए दोनों टीमे खास तैयारी करना चाहती है|

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

आईपीएल का पार्ट -2 UAE में खेला जाना है इसके लिए चेन्नई और दिल्ली की टीम खास तयारी करना चाहती है दरअसल दोनों ही टीमे काफी पहले UAE जाना चाहती है, और अपनी तैयारी शुरू करना चाहती है दोनों ही टीमो ने इसके लिए BCCI से बात भी की है और उससे मदद भी मांगी है कि वो दोनों टीमों की मदद करे कोरोना की वजह से आईपीएल का पहला पार्ट रद्द हो गया था| जिसके बाद दूसरा पार्ट UAE में ही खेला जायेगा जिसकी शुरुवात सितम्बर में होनी है और दिल्ली और चेन्नई की टीम इसकी तयारी जल्दी शुरू करना चाहती है|

Aus vs WI T-20 में गेल के तूफ़ान में उड़े कंगारू और आलोचकों को जवाब – Cricket News In Hindi

चेन्नई के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा –

हम UAE के लिए 15 अगस्त को निकलना चाहते है हम 20 अगस्त तक हर हाल में वहां होना चाहते है, हमने BCCI को इस बारे में बताया है और मदद मांगी है ताकि हमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े, हम अपनी तैयारियो को और भी पुख्ता करना चाहते है|

IPL 2021 Point Table

चेन्नई के साथ दिल्ली की टीम ने इस खबर को पुख्ता किया है कि वो भी अपनी तैयारियो के लिए समय से पहले UAE जाना चाहती है दिल्ली और चेन्नई की टीम पहले पार्ट के खत्म होने तक पॉइंटस टेबल में नंबर 1 और नंबर 2 पर थी दोनों ही टीमे चाहती है कि दोनों ही टीमे टूर्नामेंट की विजेता बने तो वही आईपीएल के पॉइंट्स टेबल पर नज़र डाले 8 मैचो में 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है| चेन्नई की टीम 7 मैचो में 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर है| बंगलौर 7 मैचो में 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है मुंबई 7 मैचो में 8 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है राजस्थान 7 मैचो में 6 पॉइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर है पंजाब 8 मैचो में 6 पॉइंट्स के साथ छठवे नंबर पर है कोलकाता 7 मैचो में 4 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है हैदराबाद 7 मैचो में 2 पॉइंट्स के साथ आठवे स्थान पर है

TeamMWLNRRPts
DC862+0.54712
CSK752+1.26310
RCB752-0.17110
MI743+0.0628
RR734-0.1906
PBKS834-0.3686
KKR725-0.4944
SRH716-0.6232
Point Table IPL 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *