Virat Kohli 71 Century के बाद कहीं 5 बातें जो फैंस के दिल को छू लेगी 

Virat Kohli दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं इस बात का आंकड़ा इसी से लगाया जा सकता है कि मात्र इतने कम परियों में Virat Kohli 71 Century बना डाले। विराट कोहली ने अपने कैरियर की 70वीं Century 2019 में ही बना डाला था लेकिन 2019 के बाद Virat Kohli कुछ बुरे दौर से गुजर रहे थे जिसके चलते विराट कोहली को 70 से 71 तक पहुंचने में 1020 दिन लग गया, लेकिन विराट कोहली ने जब अपने कैरियर की 71वीं Century लगाई तो इसके साथ उन्होंने कई सारे बड़े रिकॉर्ड भी बना डाले। 

 T20 WC India Squad हुआ ऐलान बुमराह और हर्षल की हुई वापसी

VIrat Kohli 71 Century Celebration

विराट कोहली के कैरियर का यह पहला T20  शतक है जो मात्र 53 गेंदों में आया है विराट कोहली ने इस पारी में 61 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली है जो कि किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। विराट कोहली पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे और उन्हें सोशल मीडिया पर न्यूज़ में काफी ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा था। Virat Kohli का आखिरी  शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए टेस्ट में आया था। लेकिन उसके बाद से विराट कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं कर पा रहा था लेकिन विराट कोहली ने अपने कैरियर का 71वां शतक T20 में इतनी धाकड़ पारी खेलकर बनाया विराट कोहली के इस पारी में 61 गेंदों में 122 रन बनाए जिसमें 12 चौके और छह लंबे लंबे छक्के शामिल थे। 

Veda Krishnamurthy Love Story दो क्रिकेट प्लेयरों ने किया प्यार का इजहार

Virat Kohli 1st T20i Century

विराट कोहली की वो 5 बातें जो फैंस के दिल को छू रही है :-

  1. Virat Kohli 71 Century को अपनी वाइफ अनुष्का और बेटी वामिका को समर्पित किया 
  2. Virat Kohli 71 Century में कड़ी मेहनत का महत्व
  3. विराट कोहली 71 Century सेलिब्रेशन के सवाल 
  4. Virat Kohli का 71 वें शतक पर सरप्राइज होना 
  5. ब्रेक से वापस आने के बाद की बात 

Virat kohli 1st t20i Century Celebration

टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल 

1. Virat Kohli 71 Century को अपनी वाइफ अनुष्का और बेटी वामिका को समर्पित करना :-

जब Virat Kohli 71 Century के बाद मैच प्रेजेंटेशन में आए तो उनसे पूछा गया की इस पारी को आप किसे समर्पित करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा “मैंने अपनी अंगूठी को चूमा आप मुझे यहां पर खड़े हुए देखते हैं, क्योंकि मेरे लिए एक व्यक्ति ने मेरे सभी चीजों के लिए एक प्रोस्पेक्टिव रखा हुआ है। और वह मेरी वाइफ अनुष्का है और मैं यह शतक अपनी वाइफ अनुष्का और अपनी बेटी वामीका को समर्पित करना चाहता हूं। जब आपके पास ऐसा कोई इंसान होता है जो चीजों को प्रोस्पेक्टिव में रखकर आपसे बातचीत कर रहा होता है तो आप निराश और हताश नहीं होते हैं। और शायद इसीलिए मैं अपने कैरियर की सबसे बड़ी T20 पारी खेल पाया”

VIrat smile after 1st T20I Celebration

2. Virat Kohli 71 Century में कड़ी मेहनत का महत्व :-

IPL 2023 AB de Villiers करेंगे वापसी ? खुद विराट कोहली ने बताया  

विराट कोहली ने कहा “हमें यह बात करने में शर्म नहीं आती है भगवान हमारे भाग्य में सब कुछ के साथ-साथ आशीर्वाद भी देता है, हमें यह चीजें नहीं भूलनी चाहिए कि भगवान हमेशा हमारे साथ होता है। लेकिन इन सब चीजों के अलावा भी हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए और इसका फल भगवान जरूर देता है।” आगे वह कहते हैं – “यह सब भगवान का आशीर्वाद है मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और इसका रिजल्ट भी हमें मिल रहा है। “

Virat Kohli RIng Kissing after 1st T20i Century

3. Virat Kohli 71 Century सेलिब्रेशन के सवाल :-

विराट कोहली 71 Century सेलिब्रेशन के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं – “मैं धन्य और आभारी हूं यह सदी 1000 शब्द या 1000 शब्दों से भी ज्यादा के लायक है” वह आगे कहते हैं – “पिछले ढाई साल में जिंदगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और मैं इस नवंबर में 34 साल का हो जाऊंगा इसीलिए सेलिब्रेशन पास्ट के लिए है इस सेलिब्रेशन में बहुत सारी चीजों को प्रोस्पेक्टिव में रखा गया था, क्योंकि मैंने कभी भी इस फॉर्मेट में अपने आप से Century की उम्मीद नहीं की थी ये मेरे लिए मेरे फैंस के लिए और टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास पल है।”

Jonny Bairstow के साथ हुआ दर्दनाक हादसा 

Virat Kohli RIng Kissing after 1st T20i Century

4. Virat Kohli का 71वें शतक पर सरप्राइज होना :-

Virat Kohli कहते हैं कि – “71 वां शतक हमें एकदम से सरप्राइस कर दिया है मैंने आज खुद को चौंका दिया है क्योंकि मैं कभी भी इस फॉर्मेट में शतक की उम्मीद नहीं कर रहा था। और वह भी इस टाइम पर जब मैं पिछले कुछ समय से बुरे फॉर्म से गुजर रहा था। लेकिन अच्छी बात है कि मैं इस फॉर्मेट में शतक लगाकर अपने उस बुरे दौर को खत्म कर सका।”

Virat Kohli Ab de Villiers

5. ब्रेक से वापस आने के बाद की बात :-

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

इस प्रश्न पर Virat Kohli कहते हैं – “मैं जब ब्रेक से वापस आया तो हताश और निराश नहीं था क्योंकि पिछले कुछ समय में भगवान ने हमें जो कुछ भी दिया है और मैंने जो कुछ भी इंडिया के लिए किया है मैं उससे काफी खुश हूं और आभारी भी हूं। यह ब्रेक मेरे लिए एक आशीर्वाद की तरह था क्योंकि मैं अपनी टीम के लिए सबसे अच्छा एडिशन बनना चाहता था और इस ब्रेक का रिजल्ट भी हमें प्राप्त हुआ। जब मैं ब्रेक से वापस आकर नेट में बल्लेबाजी कर रहा था तो हमें फील हो रहा था कि मैं अपने पुराने टच में वापस आ रहा हूँ, और वही आज मेरे साथ ग्राउंड पर भी हुआ जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मुझे पहली बॉल से ही लग रहा था कि मैं पुराने टच में वापस आ गया हूं।”

Virat kohli 1st t20i Century Celebration

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *