T20 World Cup 2022 में Shami की जगह आ सकता है ये धाकड़ आल राउंडर गेंद और बल्ले दोनों से मचाएगा धमाल
T20 वर्ल्ड कप 2022 में मोहम्मद शमी की जगह ले सकता है यह ऑलराउंडर धाकड़ गेंदबाजी के अलावा करता है शानदार बल्लेबाजी भी। यह प्लेयर चंद गेंदों में मैच जिताने की काबिलियत रखता है चाहे वह बैट से करना हो या बॉल से इस खिलाडी ने आईपीएल से सेलेक्टर का पूरा ध्यान खींचा हुआ है। और कहा जा रहा है यह खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2022 में बुमराह का बॉलिंग पार्टनर और हार्दिक पांड्या का बैटिंग पार्टनर बन सकता है। इसीलिए जा रहा है की World Cup 2022 Shami की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी।
INDvsENG Shardul Thakur ने England के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में भरी हुंकार
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों में लगी हुई है। आप लोग को पता ही होगा कि ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है और ऐसी कंडीशन में टीम में ऑलराउंडर की भी ज्यादा जरूरत होती है। इसीलिए भारतीय सेलेक्टर ऑल राउंडर और फास्ट बॉलर्स की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे है। सिलेक्टर की नजर में यह ऐसा भारतीय तेज गेंदबाज है जो आईपीएल से टीम सेलेक्टर की नजरों में बना हुआ है और वह तेज गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेता है।
Harshal Patel Ishan Kishan को हार्दिक पंड्या ने बीच मैदान पर दी गाली देखें वीडियो
वही बात करें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तो काफी समय से T20 इंटरनेशनल मैचों से दूर है इसीलिए कयास लगाया जा रहा है कि यह भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग पार्टनर बन सकता है और एक अच्छा मैच फिनिशर भी क्योंकि यह अपने बल्ले से भी काफी बार कमाल दिखा चुका है।
World Cup 2022 Shami चल रहे है टीम से बाहर :-
अगर बात करें World Cup 2022 Sham के आखिरी T20 इंटरनेशनल मैच की तो शमी ने 2021 T20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के के खिलाफ अपना आखिरी मैच T20 खेला था लेकिन उस मैच में कुछ असरदार साबित नहीं हुए थे। इसीलिए तब से सेलेक्टर शमी को टी-20 मैचों के लिए नहीं सेलेक्ट कर रहे हैं भारत के लिए शमी ने 17 टी20 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं शमी जितना असरदार टेस्ट मैचों में दिखाई पड़ते हैं उतना वह T20 में असरदार नहीं होते हैं यही कारण है कि शमी के बजाए T20 वर्ल्ड कप 2022 में बुमराह के पार्टनर को ढूंढना पड़ रहा है।
T 20 World Cup 2022 में Shami की जगह लेगा ये आलराउंडर :-
INDvsIRE Deepak Hooda को क्रिकेट के आलावा इनसे है खास मोहब्बत, साथ बिताते है काफी पल
T20 वर्ल्ड कप 2022 में मोहम्मद शमी की जगह यह भारतीय खिलाड़ी लेगा क्योंकि यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने का दमखम रखता है। Harshal Patel ऑलराउंडर के साथ-साथ डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी भी करते हैं हर्षल पटेल को एक तरह से डेथ ओवर्स का गेंदबाज माना जाता है। क्यों कि उनके स्लोवेर बॉल से सारे बैट्समैन अचंभित होकर बोल्ड हो जाते हैं या कैच थमा बैठते हैं और कप्तान को जब भी विकेट की जरूरत होती है तो वह हर्षल पटेल को गेंद थमा देते हैं और हर्शल पटेल अपने कप्तान को निराश भी नहीं करते।
Harshal Patel ने England से प्रैक्टिस मैच में किया शानदार प्रदर्शन :-
क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद तीन टी-20 मैच और तीन वनडे मैच खेलना है लेकिन इससे पहले नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच हुआ जिसमें हर्षल पटेल ने अपने तूफानी अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन बना डाले और जब बोलिंग की बारी आई तो हर्षल पटेल ने अपना जौहर दिखाते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट भी झटके।
Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात – Cricket News In Hindi
हर्षल पटेल ने IPL में भी किया शानदार प्रदर्शन :-
हर्षल पटेल ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम आरसीबी को कई सारे मैचेस जिताएं है। हर्षल पटेल अपनी स्लोवर बॉल के लिए काफी फेमस है और वह अपनी इसी कला से मैच के लास्ट ओवर में काफी सारे विकेट झटकते हैं IPL 2022 में हर्षल पटेल ने 15 मैच खेलते हुए 19 विकेट चटकाए थे।
और पढ़ें :-
INDvsENG Shardul Thakur ने England के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में भरी हुंकार – Cricket News In Hindi
Harshal Patel Ishan Kishan को हार्दिक पंड्या ने बीच मैदान पर दी गाली देखें वीडियो – Cricket News In Hindi
INDvsIRE Umran Malik को क्यों दिया आखिरी ओवर हार्दिक ने बताया खास वजह – Cricket News In Hindi
Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात – Cricket News In Hindi
T20 World Cup 2022 के लिए सहवाग ने बताया टॉप 3 बैट्समैन कोहली को किया बाहर – Cricket News In Hindi
Team India Practice Match पहले किया बोल्ड फिर गले लगाकर मनाया जश्न – Cricket News In Hindi