Yuvraj Singh ने कर दी भविष्यवाणी, T20 World Cup 2024 में रोहित का सबसे बड़ा शत्रु लगाएगा 1 ओवर में 6 छक्के।

Yuvraj Singh: पूर्व ऑलराउंडर Yuvraj Singh को लगभग सभी लोग ही जानते होंगे वे भारत के सबसे लोकप्रिय और शानदार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. T20 World Cup 2007 में Yuvraj Singh ने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में ये इतिहास रचा था

Mahendra Singh Dhoni के छक्कों के बीच नेहा धूपिया का वीडियो हुआ वायरल

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) विश्व कप में छह छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा टीम इंडिया में ऐसा कौन खिलाड़ी है, जो टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 6 छक्के लगा सकता है. तब उनका जवाब बेहद हैरान करने वाला था जिस खिलाड़ी का नाम उन्होंने लिया वो आज के समय में रोहित शर्मा का सबसे बड़ा शत्रु माना जाता है.

एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी के नाम पर YUVRAJ SINGH का खुलासा।

  • दरअसल, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को आईसीसी ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना है.
  • इसके चलते उनसे कई सवाल पूछे गए. और जब टीम टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर (YUVRAJ SINGH) से लगातार 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हार्दिक पंड्या का नाम लिया.
  • युवी का मानना है कि हार्दिक टीम इंडिया के लिए ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप  में लगातार 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

चर्चा का विषय बना युवराज सिंह का ये बयान –

  • युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी के नाम का खुलासा करते हुए कहा, “हार्दिक ही वह खिलाडी है. जो टी20 वर्ल्ड कप में मेरे रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है।”
  • युवी का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं और वह बल्ले और गेंद दोनों से ही फ्लॉप चल रहे हैं.
  • लेकिन इसके बावजूद युवराज सिंह ने हार्दिक का नाम लेकर विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी है.

हार्दिक लगातार अपने फॉर्म से जूझते हुए

  • चूँकि यह सच है की हार्दिक पांडेय टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के ख़ास सदस्य हैं.
  • क्योंकि वह कप्तान को एक गेंदबाज और एक बल्लेबाज कम खिलाने की आजादी देते हैं, जिससे प्लेइंग 11 में सयंम बनता है.
  • जबकि अगर उनके मौजूदा प्रदर्शन पर गौर किया जाये तो वे अपने हालही के फॉर्म में लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
  • IPL 2024 में उन्होंने अब तक 8 मैचों में 21 की औसत और 141 की स्ट्राइक रेट से कुल 151 रन बनाए हैं, जबकि 10 की इकॉनमी से उन्होंने सिर्फ 4 विकेट लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *