India Team इस समय आने वाले Asia Cup और T20 World Cup 2022 की तैयारियों में लगी हुई है। और कप्तान Rohit Sharma भी इसकी तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।

पांच वो बदकिस्मत खिलाड़ी जिसे टीम में मौका तो मिला लेकिन डेव्यू नहीं कर सके

India Team इस समय आने वाले Asia Cup और T20 World Cup 2022 की तैयारियों में लगी हुई है। और कप्तान Rohit Sharma भी इसकी तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। भारतीय कप्तान Rohit Sharma अभी हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि हम अपनी टीम की खेल की शैली को बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि हम अटैकिंग  गेम खेलें दूसरों की टीमों  के ऊपर दबाव बनाकर रखें इसीलिए कप्तान Rohit Sharma टीम का सही कांबिनेशन बनाने के लिए काफी सारे प्लेयर को टीम में मौका दे रहे हैं। 

ये क्या शिखर धवन तो अपने नौकर से ही हाथापाई कर लिए 

Rohit Sharma की कप्तानी में काफी सारे युवा प्लेयर्स को डेब्यू करने का मौका मिला है। जैसे Umran Malik, Arshdeep Singh, Ravi Vishnoi, Deepak Hudda और भी कई सारे प्लेयर हैं। लेकिन इन्हीं के साथ साथ 5 ऐसे प्लेयर्स भी हैं जिन्हे टीम में शामिल होने का मौका तो मिला लेकिन टीम इंडिया के लिए डेव्यू नहीं कर सके। 

भाई भाई भाई हार्दिक पंड्या तो इतिहास पे इतिहास रचे जा रहे है 

आइए देखते हैं यह 5 खिलाडी कौन है :-

  1.  Basil Thampi
  2.  Priyank Panchal 
  3.  Rahul Tripathi 
  4.  KS Bharat 
  5.  Saurabh Kumar 

1. Basil Thampi :-

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज Basil Thampi इन 5 प्लेयर्स की लिस्ट में आते हैं। जिन्हे Rohit Sharma की कप्तानी में टीम में आने का मौका तो मिला लेकिन डेव्यू कैप नहीं मिल पाई Basil Thampi आईपीएल में गुजरात लायंस का हिस्सा होते हुए अपने पहले ही सीजन में 11 विकेट हासिल किए थे। इसीलिए asil Thampi को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द वर्ड भी चुना गया था। 

Basil Thami

केरल के इस तेज तर्रार गेंदबाज को 2017 में घरेलू t20i सीरीज के दौरान चुना गया था। लेकिन Mohammad Siraj और Washington Sundar को asil Thampi से पहले चुना गया इसीलिए इन्हें टीम में पदार्पण करने का मौका नहीं मिल पाया और इसके बाद उनके प्रदर्शन में भी काफी गिरावट आई और फिर इन्हें भारतीय A टीम से भी निकाल दिया गया और इन्हें आखिरी बार 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए देखा गया था। 

Kl Rahul Surgery के बाद दी बड़ी खुशखबरी शेट्टी के कमेंट के बाद वायरल हुआ वीडियो  – Cricket News In Hindi

2. Priyank Panchal :-

अगर Priyank Panchal की बात करें तो घरेलू क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में इनका नाम आता है। इसीलिए Priyank Panchal भारतीय ए टीम के कप्तान भी हैं। Priyank Panchal को 2022 में दक्षिण अफ्रीका के  टेस्ट दौरे पर Rohit Sharma के चोटिल होने के बाद जगह मिली थी। लेकिन टीम में पहले से Mayank Agarwal और Kl Rahul के उपस्थिति की वजह से टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया और KL Rahul, Mayank ने टीम की ओपनिंग की। 

Priyank Panchal

इससे पहले भी Priyank Panchal को टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए थे। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए होस्ट किया था। Priyank Panchal घरेलू मैचों में गुजरात टीम की कप्तानी करते हैं। और 101 फर्स्ट क्लास मैचों  में भाग ले चुके हैं जिसमें Priyank Panchal 45 के औसत से रन बनाए हैं। Priyank Panchal ने 2016-17 की रणजी सत्र के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 पारियों में 87.33 की औसत से 1310 रन बनाए थे।

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

3. Rahul Tripathi :-

Rahul Tripathi भारतीय घरेलू क्रिकेट के काफी जाने-माने खिलाड़ी के तौर पर है। अगर Rahul Tripathi के प्रदर्शन की बात करें तो लगभग पिछले 5 सालों से वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रही है और साल 2021 के आईपीएल में  कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचाने में काफी अच्छा योगदान रहा था इनका, लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया में एंट्री के लिए काफी ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा। 

Rahul Tripathi

और IPL 2022 में Rahul Tripathi ने अपनी टीम के लिए 400 से अधिक रन बनाए और इसका इनाम भी Rahul Tripathi को मिला जब टीम इंडिया अभी हाल ही में दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड गई थी। आयरलैंड के बाद Rahul Tripathi को इंग्लैंड से होने वाले T20 सीरीज में भी हिस्सा मिला था। लेकिन Rohit Sharma ने Rahul Tripathi के बजाय अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रखने का फैसला किया और इस वजह से Rahul Tripathi को फिर से एक बार टीम में डेब्यू नहीं कर पाए। 

4. KS Bharat :-

यह दाएं हाथ का विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज आंध्र प्रदेश के डोमेस्टिक क्रिकेट सर्किट में बेहद चर्चित नाम है श्रीकर भारत 2021 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने एक मैच में आखिरी गेंद पर छक्का मार कर टीम को जीत भी दिलाया था और वही से इन्होंने अपनी फ्रेंड के दिल में छाप छोड़ी है लेकिन Shrikar Bharat को पहली बार टीम इंडिया में 2022 में श्रीलंका से होने वाले टेस्ट सीरीज में जगह मिली 

KS Bharat

इस सीरीज में Rohit Sharma पहली बार टेस्ट की कप्तानी कर रहे थे और वह इसीलिए अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रखने का फैसला किया और दुर्भाग्यवश KS Bharat को भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और यह डेब्यू Cap पानी से वंचित रह गए बल्कि अभ्यास मैच में KS Bharat भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से थे

हार्दिक पंड्या ने तीसरे टी ट्वेंटी मैच में रच डाला इतिहास ये करने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने 

 

5. Saurabh Kumar :- 

उत्तर प्रदेश से आने वाले इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में 2021 में नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था। और 2022 में जब श्रीलंका टीम  टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर आई तो इन्हें भारतीय टीम में जगह मिली और यह काफी सुर्खियां भी बटोरी क्योंकि जब Saurabh Kumar भारतीय टीम में नामांकित किए गए थे तो पिछले 5 रड़जी मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे। 

Sourabh Kumar

लेकिन भारतीय टीम में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के होने की वजह से इन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में अश्विन और जडेजा को रखा। अगर सौरभ कुमार के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर की बात करें तो यह 49 मैचों में 210 विकेट चटका चुके हैं। और यह 16 बार पारी में 5 विकेट 6 बार मैच में 10 विकेट चटका चुके हैं। 

T20 World Cup 2022 न्यूज़ के लिए क्लिक करे 

अब देखने वाली बात यह है कि इन प्लेयर को फिर से कब भारतीय टीम में मौका मिलता है। और कब भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन से खेलने का मौका मिलता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *