Ben Stokes ने छोड़ा क्रिकेट, India vs England सीरीज से बाहर हुए जानिए वजह ..

टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज से 5 दिन पहले टीम इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है| इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर Ben Stokes ने भारत के खिलाफ सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है|

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी कर रही है| इस सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होनी है, लेकिन इस सीरीज से पहले भारतीय टीम से एक अच्छी खबर आ रही है क्या है ये गुड न्यूज़ जानिए..

Ben Stokes ने सीरीज से नाम लिया वापस –

Ben Stokes ने सीरीज शुरू होने से पहले ही भारत-इंग्लैंड सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है कुछ दिन पहले ही Ben Stokes ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है क्या रही वजह सीरीज से नाम वापस लेने की |

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने Ben Stokes के सीरीज से नाम वापस लेने का ऐलान भी कर दिया है| इंलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर बताया बेन स्टॉक्स हमेशा के लिए क्रिकेट से आराम ले रहे है| Ben Stokes के इस फैसले के पीछे उनका मानसिक स्वास्थ और उनकी उंगली की चोट है| Ben Stokes इस साल आईपीएल के दौरान कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे जिससे उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचो की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से Nottigham के ट्रेंट ब्रिज मैदान में होनी है|

इस सीरीज के साथ ही ICC वर्ल्ड चैंपियनशिप के सीजन की शुरुआत भी होगी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बेन स्टॉक्स के क्रिकेट से दूर जाने के फैसले के बारे में बताया |

ECB (England Cricket Board) ने बयान में कहा-

Ben Stokes ने भारत के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज के अपना नाम वापस ले लिया है, क्योंकि वह अपने मानसिक स्वास्थ को प्राथमिकता दे रहे है और अपनी बायें हाथ की अगुंली को आराम देना चाहते है, जो कि पिछले महीने क्रिकेट में उनकी वापसी के बाद पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड Ben Stokes के इस फैसले का पूरा समर्थन करती है और क्रिकेट से दूर रहने के दौरान क्रिकेट बोर्ड उनकी मदद जारी रखेगा|

Ben Stokes के फैसले पर बोले मैनेजिंग डायरेक्टर-

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर Aishley Giles ने बेन स्टॉक्स का समर्थन करते हुए कहा –Ben Stokes ने अपनी भावनाओं और स्वास्थ के बारे में खुलकर बताकर काफी सहस दिखाया है, खिलाड़ियो का मानसिक स्वास्थ और अपने सभी लोगो का कल्याण हमारे लिए हमेशा से हमारा प्राथमिक फोकस रहा है और आगे भी रहेगा| Ben Stokes को जितना समय चाहिए, उतना वक़्त दिया जायेगा और हमें भविष्य में क्रिकेट खेलते हुए देखने का इंतज़ार रहेगा|

और पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *