T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले दीपक हुड्डा को क्यों पड़ रही गालियाँ

 27 जनवरी से शुरू हुई न्यूजीलैंड और भारत के बीच की T20I सीरीज का पहला मुकाबला JSCA रांची में हुआ है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 12 रनों से हरा दिया। अगर देखा जाए इस मैच में सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर को छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम के बाकी सभी प्लेयर फ्लॉप नजर आए। जिसमें से एक दीपक हुड्डा भी थे।

दीपक हुड्डा नहीं उठा रहे मौके का फायदा

जब दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करने के लिए आए उस समय भारतीय क्रिकेट टीम की परिस्थितियां कुछ अच्छी नहीं थी लेकिन दीपक हुडा ने मैच को खत्म करने के अवसर को अच्छी तरह से संभाल नहीं पाए इस सीरीज के पहले ही मैच में दीपक हुडा 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर ही आउट हो गए। जब दीपक हुडा बल्लेबाजी करने के लिए आए तब उनके पास भारतीय टीम को जिताने का एक अच्छा अवसर था लेकिन खराब बल्लेबाजी की वजह से मैं इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटर ने अपनी गेंदबाजी से दीपक हुडा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

इन दिग्गज खिलाड़ियों ने चुनी आल टाइम IPL प्लेइंग XI देखें पूरी लिस्ट

भारतीय बल्लेबाजों की – फ्लॉप बल्लेबाजी

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया परिणाम स्वरूप न्यूजीलैंड पहली पारी खेलते हुए उन्होंने 177 रनों का स्कोर बना डाला। हालांकि मैदान की परिस्थितियां देखते हुए सबको पता था कि स्टेडियम ओस पड़ने वाली है तो इस स्कोर को भारतीय टीम आसानी से अचीव कर लेगी लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर पारी के शुरुआती पलों से ही बिल्कुल दबाव बनाया हुआ था।

ओपनर्स का बार बार जल्दी आउट होना

मैच की दूसरी पारी खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल पिच पर बिल्कुल लाचार दिखाई पड़ रहे थे। वहीं दूसरी ओर राहुल त्रिपाठी अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 0 रन पर आउट हो गए। लेकिन जब क्रीज़ पर हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार की जोड़ी दिखी तो भारतीय फैंस को उम्मीद हुई कि यह जोड़ी मैच का रुख बदल देगी। लेकिन न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट गिरते गए और देखते-देखते सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या भी आउट हो गए जिसके साथ भारत के जीतने की उम्मीद भी कम होते चली गई। 

जितेश शर्मा ने बताया कैसे हुआ उनका टीम इंडिया में सिलेक्शन पढ़ें पूरी खबर

इस जोड़ी के बाद पिच पर वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा की जोड़ी बनती है यहां पर दीपक हुड्डा के पास मैच जिताने का एक अच्छा अवसर था लेकिन वो उस अवसर का फायदा नहीं उठा सके और अपनी खराब परफॉर्मेंस की वजह से जल्दी आउट हो गए। दीपक हुड्डा की यह खराब फॉर्म देखकर भारतीय फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं और दीपक हुड्डा की काफी आलोचना की जा रही है।

वाशिंगटन सुन्दर की शानदार बल्लेबाज़ी

लेकिन इस जोड़ी के दूसरे बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ 28 गेंदों पर 50 रन जड़ डाले। मैच के दौरान जब सुंदर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे तो फिर से भारतीय फैंस की उम्मीदों की किरणें जगने लगी लेकिन  सीमित ओवर होने की वजह से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के लक्ष्य को नहीं अचीव कर पाई और भारत को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

दीपक हुड्डा के ख़राब प्रदर्शन पर फैंस का रिएक्शन

ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *