T-20 सीरीज में फेल हुयी टीम इंडिया, नहीं चमका कोई भी सितारा ….

टीम इंडिया की ‘B’ टीम नहीं चल पाई टीम इंडिया की “B” में वो दम नज़र नहीं आया श्रीलंका के खिलाफ T-20 सीरीज में टीम इंडिया की “B” टीम पूरी तरीके से बेदम नज़र आई और खास तौर से तब ये दम और ज्यादा बेकार नज़र आया और ज्यादा कमजोर टीम नज़र आई जब 8 खिलाड़ी हमारे आइसोलेशन में चले गये क्योंकि क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव हो गये थे और उनके सम्पर्क में जितने खिलाडी थे उनको भी आइसोलेट कर दिया गया था|

दूसरे T-20 में का हाल ये हुआ जब एक दिन T-20 को postpone किया गया और उसके बाद कल वो T-20 हुआ जिसमे पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 132 रन बनाए 5 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया में सिर्फ हमारे पास 5 बल्लेवाज़ थे उसमे से देवदत्त पर्डिकल ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने 29 रन बनाये थे| कप्तान शिखर धवन ने 40 रन बनाये, रितुराज ने 23 रन बनाये थे| लेकिन कल भी हम मैच हार गये और आज तो और ज्यादा बुरी सिचुएशन थी| शिखर धवन पहली गेंद पर आउट हो गए रितुराज गायकवाड़ , देवदत्त पर्डिकल भी अपनी छाप छोड़ने में नक़ल साबित हुए संजू सैमसन तो शुन्य पर आउट हो गए टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर कुलदीप यादव ने बनाया जबकि वो एक गेंदबाज़ है|

टीम इंडिया का गेंदबाजी में भी बुरा हाल –

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

राहुल चाहर ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया राहुल चाहर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किये यही तीन विकेट जो राहुल चाहर ने गिराये और कोई भी खिलाड़ी विकेट लेने में सफलता हासिल नहीं कर सका संदीप वारियर का आज डेब्यू हुआ था लेकिन वो भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए|

IND vs SL 1st T-20 :- भुवी की आँधी में उड़े श्रीलंकाई बल्लेबाज़ और SKY चमका लंका में भी

भारत के खिलाफ श्रीलंका ने तीसरा T-20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली श्रीलंका ने पहली BILETRAL सीरीज भारत के खिलाफ जीती है अभी तक श्रीलंका की भारत के खिलाफ 8 BILETRAL सीरीज हुयी है उसमे से पहली सीरीज श्रीलंका जीती है 2008 के बाद से 21 BILETRAL सीरीज हो चुकी है लेकिन आज भारत की टीम श्रीलंका के सामने कमजोर पड़ गयी|

200 Rs से काम में स्मार्टवॉच जिसमे आप फोन भी कनेक्ट कर सकते है

200 Rs से काम में Head Phon ये ऑफर केवल आज के लिए ही है

खिलाडियो ने पीटा डंका लंका में-

सूर्य कुमार यादव का पूरी श्रीलंका सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा इंडियन मैनेजमेंट आगे इस खिलाड़ी पर भरोसा कर सकती है| सूर्यकुमार यादव किसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर सकते है| चाहे T-20 फॉर्मेट हो या वनडे फॉर्मेट दूसरा खिलाडी इशान किशन , राहुल चाहर ये ऐसे खिलाड़ी है जिन पर इंडियन मैनेजमेंट टीम आसानी से भरोसा कर सकती है राहुल चाहर ने डेब्यू किया और शानदार गेंदबाजी की राहुल चाहर ने वनडे और T-20 दोनों ही फॉर्मेट में बढ़िया गेंदबाजी की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *