रवि चंद्रन अश्विन और सुनील गावस्कर में हुआ जमकर बवाल क्या है मामला जानिए
इंग्लैंड में इन दिनों The Hundred टूर्नामेंट खेला जा रहा है| इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट जगत के लोगो के विचार आपस में बंटते दिखाई दे रहे है
दो भारतीय दिग्गज भिड़े आपस में –
हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे
इग्लैंड में इस समय 100 गेंदों का एक टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका नाम The Hundred Tournament है द हंड्रेड टूर्नामेंट को लेकर दो भारतीय दिग्गजों में भिडंत हो गयी है| एक भिडंत भारतीय टीम के ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बीच हो गयी है| जहाँ रविचंद्रन अश्विन इस टूर्नामेंट की खूब तारीफ कर रहे है वही सुनील गावस्कर को इस टूर्नामेंट में कुछ ख़ास नज़र नहीं आता है शायद यही वजह दोनों दिग्गज एक दूसरे के आमने सामने आ गये है|
200 Rs से काम में स्मार्टवॉच जिसमे आप फोन भी कनेक्ट कर सकते है
200 Rs से काम में Head Phon ये ऑफर केवल आज के लिए ही है
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने The Hundred Tournament की आलोचना की है जबकि रविचंद्रन अश्विन ने इस टूर्नामेंट की खूब तारीफ की है|
ये खिलाडी जल्द ही ले लेंगे हार्दिक पंड्या की जगह, सुनील गावस्कर ने बताये चौकाने वाले नाम
अश्विन बोले “जो लोग The Hundred Tournament को समझ नहीं पा रहे है, वही लोग इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट और नियम में बदलाव की बात कर रहे है बहुत सारे लोग इनोवेशन को प्रोत्साहित नहीं करते है और उसे गलत समझते है| जब भी कोई फिल्म बनती है तो उसे हम लोग देखकर ही आलोचना या तारीफ करते है लेकिन थियेटर में जाने से पहले कमेंट करना सही नहीं होता मैंने महिलाओं के मैच में ओवल इन्विंसिबल्स और मेनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच मुकाबला देखा है| नाम अलग होने से मैच बेहतरीन रहा अगर भारत में महिला आईपीएल का आयोजन किया जाये तो मुझे बहुत खुशी होगी|
खिलाडी पॉजिटिव ,बदल गयी टीम जानिए क्या है पूरा मामला ?
David Warner ने भारतीय कप्तान Virat Kohli की जमकर तारीफ
इस बारे में बोले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर “टीवी पर द हंड्रेड टूर्नामेंट देखने के बाद एक ही शब्द दिमाग में आता है वो है फीका यहाँ सामान्य क्रिकेट खेला जा रहा है “The Hundred Tournament” को लेकर पूरी दुनिया के क्रिकेटर दो भागों में बंटे हुए है कुछ इस टूर्नामेंट की आलोचना कर रहे है और कुछ लोग इस टूर्नामेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं |
भारतीय महिला क्रिकेटर भी है हिस्सा-
भारतीय महिला भी द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा है 100 गेंदों के इस टूर्नामेंट में 5 भारतीय महिला खिलाड़ी भी खेल रही है| जिसमे स्मृति मंधना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स शामिल है 100 गेंदों के इस टूर्नामेंट को लेकर बोली हरमनप्रीत “मैं बहुत खुश हूँ कि मै द हंड्रेड टूर्नामेंट के पहले सीजन में खेलूंगी “|
और पढ़ें –
एक छोटे से लड़के ने उड़ाई अनुष्का शर्मा की नींद, Instagram पर दिखा सबूत
ये खिलाडी जल्द ही ले लेंगे हार्दिक पंड्या की जगह, सुनील गावस्कर ने बताये चौकाने वाले नाम