RCB vs LSG IPL 2023 बीच मैच में KL Rahul हुए बुरे तरीके चोटिल
RCB vs LSG IPL 2023 के तिरालीसवे मैच में Lucknow Super Giants को काफी बड़ा झटका लग गया है लखनऊ के कप्तान KL Rahul को चोट के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा। जिससे इस मैच में KL Rahul ओपनिंग करने भी नहीं आ सके। KL Rahul के जगह पर RCB vs LSG IPL 2023 के तिरालीसवे मैच में आयुष बडोनी ओपनिंग करने आये है।
RCB vs LSG मैच के दूसरे ओवर ओवर के आखिरी गेंद पर जिस वक्त मार्कस स्टोइनिस गेंदबाज़ कर रहे थे और क्रीज़ पर थे RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस। फाफ डु कवर की दिशा में एक शॉट खेलते है जो चौके के लिए जा रही होती है और KL Rahul गेंद का पीछा कर रहे होते है और वही KL Rahul अपने आप को चोटिल कर बैठते है।
इस मैच में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 40 गेंदों में 44 रनो की बेहद शानदार पारी खेले जिसमे इन्होने 1 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया और वही विराट कोहली 30 गेंदों में 31 रन बनाये जिसमे 3 शानदार चौके शामिल रहे।
अगर हम Lucknow Super Giants के बोलिंग की बात करे तो लखनऊ ने शानदार बॉलिंग करते हुए 20 ओवर में मात्र 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाने दिए जिसमे नवीन उल हक़ ने लखनऊ के लिए RCB vs LSG मैच में 3 विकेट झटके वही रवी बिश्नोई, अमित मिश्रा ने 2, 2 विकेट झटककर Royal Challengers Banglore को बैकफुट पर धकेल दिया।
हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे
हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा के बारे में कही बड़ी बात पढ़े पूरी रिपोर्ट