Sanjay Manjrekar का आया बड़ा बयान WTC को लेकर

Sanjay Manjeraker का आया बड़ा बयान अभी हाल ही में “Indian Cricket team” ने ENGLAND को हराकर WTC Final में जगह बनाई है , तैयारियां हो चुकी है, मंच भी सज चुका है, Destination भी इंतजार कर रहा है | World Cricket की दो Best टीमों का जिनके बीच होनी है No.1 बनने की जंग | जी हाँ ये जंग होगी Best vs Best की And जितने वाली टीम बनेगी इतिहास की 1st World Test Championship की Winner White Jersy में पिछले दो सालो की कड़ी मेंहनत का परिणाम पाने के लिए भारत And नूज़ीलैण्ड की टीम 18 June को साउथ हैम्पटन के मैदान में World Test Championship का Final मुकाबला खेलेगी | ऐसे में Sanjay Manjeraker ने बड़ा बयान दिया है –

इस मैच में दोनों ही टीम कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी भारत भी नहीं चाहेगा की कोई सा भी पक्ष कमजोर हो जिस पर कीवी टीम वार कर दे, जिसके लिए भारत को इस मैच में सही प्लेइंग एलेवेन चुनना सबसे ज्यादा जरूरी है | ऐसे में भारत के प्लेइंग एलेवेन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा दौर के कमेंटेटर Sanjay Manjrekar ने बड़ी बात कह दी है

Sanjay Manjrekar :-

Manjrekar का कहना है की वो World Test Championship के फाइनल में Shardul Thakur की जगह प्लेइंग एलेवेन में देख रहे है Sanjay Manjrekar ने एक Cricket website से बात करते हुए कहा की जब भारतीय टीम England दौरे पर पहले हाफ में World Test Championship का फाइनल मैच New Zealand के खिलाफ खेलेगी तो मै Jaspreet Bumrah And Mohammad Shami के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में Shardul Thakur प्राथमिकता दूंगा |

दुनिया की एकमात्र क्रिकेट खबर की हिंदी वेबसाइट जिसपे पल पल की खबर मौजूद है और क्रिकेट खबरों के लिए यह क्लिक करे

Sanjay Manjrekar का Shardul Thakur को मौका देने की वजह उनकी बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ी है Sanjay Manjrekar चाहते है Bumrah And Shami के साथ Shardul Thakur खेले Because वो गेंदों को अच्छा स्विंग कराते है शार्दुल को खिलाने को लेकर Sanjay Manjrekar का कहना है की जब भारतीय टीम New Zealand में थी So उन्हें एक पर्याप्त स्विंग गेंदबाज़ की कमी खली थी , because उस time भारत के पास कोई भी स्विंग गेंदबाज़ नहीं था

क्रिकेट की और खबरों के लिए यहां click करे

Sanjay Manjrekar

मुझे पता है की भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की थी But New Zealand की जीतने की वजह ये भी थी की उनके पास स्विंग गेंदबाज़ थे जिन्होंने परिस्थितियों का भरपूर लब्ज उठाया था साफ़ है शार्दुल को Sanjay Manjrekar जहाँ World Test Championship के फाइनल में बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ के रूप में टीम में चाहते है तो वही दूसरी तरफ टीम की गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण का कहना है की शार्दुल के रूप में टीम एक गेंदबाज़ी आलराउंडर तलाश रहा है |

because शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से बल्लेबाज़ी की थी वो इंग्लैंड में वही दोहराने का दम रखते है | ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की क्या शार्दुल की स्विंग वाली गेंदबाज़ी और निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी उन्हें Ishant , Siraj से ऊपर रखती है या फिर उनकी जगह अनुभव पर भरोसा दिखाकर Ishant Sharma या फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले Mohammad Siraj को मौका दिया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *