IPL 2023 SRH मयंक के जगह इन 3 खिलाड़ी को खरीद करके अपने टीम को और मजबूत कर सकते थे

आईपीएल इतिहास में मयंक अग्रवाल एक बहुत ही अनुभवी बल्लेबाज माने जाते हैं। मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम को बहुत बार मैच में जीत दिलवाई हैं। IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में आईपीएल फ्रेंचाइजी हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल को 8. 25 करोड रुपए की बोली पर अपनी टीम में शामिल किया है। मयंक अग्रवाल अभी तक 113 आईपीएल मैचो में भाग ले चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 2327 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 134.28 का है।

जैसा कि आपने देखा होगा मयंक अग्रवाल का आईपीएल 2022 का सीजन इतना अच्छा साबित नहीं हुआ। पिछले सीजन में मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे और IPL 2022 में उन्होंने कुल 13 मैच खेले में भाग लिया जिसमें उन्होंने मात्र 196 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 122.50 का रहा। इसी के चलते IPL 2022 के मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया। और आई पी एल 2023 के लिए हैदराबाद को अनुभवी खिलाड़ियों की बेहद आवश्यकता थी तो इसी के चलते हैदराबाद आईपीएल टीम मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में शामिल किया।

लेकिन आज की इस रिपोर्ट में हम चर्चा करेंगे इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल से ज्यादा अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते थे।

अजिंक्य रहाणे

आई पी एल 2022 के सीजन में अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे। 2022 सीजन में अजिंक्य रहाणे ने 103.91 के स्ट्राइक रेट से 9 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 133 रन बनाएं। इस प्रदर्शन के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स अजिंक्य रहाणे के साथ ज्यादा खुश नजर नहीं आई और उनको आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया।

अजिंक्य रहाणे 50 लाख के बेस प्राइस के साथ आईपीएल के अगले ऑक्शन में आते हैं। अजिंक्य रहाणे एक अनुभवी आईपीएल प्लेयर है और इसी खूबी को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे को बेस प्राइस पर ही अपनी टीम में शामिल कर लिया। आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल लीग में कुल 158 मैचों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 4076 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 120.68 रहा। अजिंक्य रहाणे का यह अनुभव हर टीम के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

अगर देखा जाए तो सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल की तुलना में अजिंक्य रहाणे एक अच्छा ऑप्शन हो सकते थे। क्योंकि अजिंक्य रहाणे एक बहुत ही अनुभवी आईपीएल खिलाड़ी और वह टीम का नेतृत्व करने के दावेदार हो सकते हैं। अगर देखा जाए तो अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए टीम को प्लेऑफ में जगह दिलवाई थी। फिलहाल हम अजिंक्य रहने को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए देखेंगे।

नारायण जगदीशन

नारायण जगदीशन भारत के घरेलू क्रिकेट प्रारूपों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। और उन्होंने अपने नाम पर बहुत सारे रिकॉर्ड भी रजिस्टर किए है। 2022 -23 की विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने कुल 8 मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 830 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 125.37 का रहा। इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी आईपीएल सीरीज के लिए नारायण जगदीशन को 90 लाख रूपए की लागत में अपनी टीम में शामिल किया।

आईपीएल 2022 के सीजन में नारायण जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे लेकिन इस सीजन में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उस सीजन में नारायण जगदीशन ने कुल 2 मैच में भाग लिए जिसमें उन्होंने 108.11 को स्ट्राइक रेट से कुल 40 रन ही बनाए थे।  इसके चलते हुए आगामी सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने नारायण जगदीश उनको रिलीज कर दिया। 

भारतीय घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में नारायण जगदीशन ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। नारायण जगदीशन की यही परफॉर्मेंस देखकर सनराइजर्स हैदराबाद को उन पर थोड़ी नजर डालनी चाहिए थीं और टीम में शामिल करना चाहिए था।

हरप्रीत सिंह भाटिया

आईपीएल 2022 का सीजन हरप्रीत सिंह भाटिया के लिए आईपीएल डेब्यु साबित होगा। इस शानदार खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 40 लाख की बोली पर अपनी टीम में शामिल किया है। हरप्रीत सिंह भाटिया घरेलू क्रिकेट प्रारूपों में छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते है। हरप्रीत सिंह ने अभी तक 77 टी20 मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 2202 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 124.54 का रहा है।

हरप्रीत सिंह भाटिया ने 2022-23 की विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस सीरीज में उन्होंने कुल 7 मैचों ने भाग लिया जिसमें उन्होंने कुल 516 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 94.33 रहा। इस स्कोर में हरप्रीत सिंह भाटिया के 2 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है। तो यह खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बैकअप प्लान के रूप में साबित हो सकता था।

ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *